विशेष

दोबारा शुरू हुई नायब तहसीलदार मुख्य परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया, आठ तक करवाया जा सकता है पंजीकरण

By: Feb 6th, 2023 10:37 pm

पहले से आवेदन करने वालों को दोबारा आवेदन की जरूरत नहीं

एजेंसियां-नई दिल्ली

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नायब तहसीलदार मुख्य भर्ती परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो फिर से खोल दी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर आठ फरवरी, 2023 तक पंजीकरण करा सकते हैं। उम्मीदवार जो पहले ही आवेदन कर चुके हैं, को फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। अधिसूचना में कहा गया है कि अभ्यर्थियों के अनुरोधों के मद्देनजर आयोग ने उन उम्मीदवारों के लिए परीक्षा हेतु आठ फरवरी 2023 तक अतिरिक्त समय देने का फैसला किया है, जो नायब तहसीलदार प्रारंभिक परीक्षा-2021 में योग्य घोषित किए गए थे, लेकिन नायब तहसीलदार मुख्य लिखित परीक्षा के लिए अंतिम तिथि तक आवेदन नहीं कर सके।

ऐसे उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगाए यदि पहले जमा नहीं किया गया है। भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 20 रिक्तियों को भरना है। वहीं उन लोगों के लिए गोल्डन चांस जो पहले आवेदन नहीं किया है उनको दोबारा चांस मिल जाएगा। वहीं इसके तहत परीक्षण के दौरान ही नियुक्तियां होनी हैं। अब अतिरिक्त समय मिलने से प्रदेश में इस पद के लिए आवेदन किया जा सकता है। यह अंतिम आवेदन न कर पाने वालों के लिए मौका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App