रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी को लेकर बड़ा अपडेट ; आस्ट्रेलिया से हारे, तो जाएगी कप्तानी

By: Feb 7th, 2023 12:26 am

एजेंसियां— नागपुर

रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ फरवरी से शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का नतीजा तय करेगा कि रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तान का भविष्य क्या होगा। आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत एशिया कप 2022 और टी-20 वल्र्ड कप 2022 की ट्रॉफी जीतने का मौका पहले ही गंवा चुका है। अब टीम इंडिया अपने घर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज हारकर जून, 2023 में होने वाले वल्र्ड टेस्ट चैपियनशिप का फाइनल खेलने का मौका नहीं गंवाना चाहती है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, संदेश साफ हो गया है। हम एक और आईसीसी ट्रॉफी गंवाने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं।

अगर हम वल्र्ड कप नहीं जीत पाए, तो ये सभी बाइलेटरल रिकाड्र्स किसी काम के नहीं रहेंगे। हम दो साल में ऐसे तीन टूर्नामेंट हार चुके हैं। हर कोई ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। बता दें कि अगर भारत अपने घर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज हार जाता है, तो वह आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो जाएगा। भारत के अगले टेस्ट कप्तान को लेकर बीसीसीआई अधिकारी ने आगे कहा, हमने कप्तानी में बदलाव को लेकर कोई चर्चा नहीं की है, लेकिन जब एक डब्ल्यूटीसी चक्र खत्म होता है, तो नया शुरू होता है। रोहित टेस्ट कप्तान के रूप में बने रहेंगे या नहीं, यह परिणामों के आधार पर चर्चा का विषय है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App