रंग-बिरंगे फूलों से महकेगी सिटी ब्यूटीफुल; रोज गार्डन में 17 से सजेगा रोज फेस्टिवल, लोगों में खूब उत्साह

By: Feb 7th, 2023 12:07 am

चंडीगढ़, ६ फरवरी (ब्यूरो)

चंडीगढ़ में वार्षिक गुलाब मेले का 17 से 19 फरवरी तक आयोजन किया जा रहा है। इस वार्षिक मेले को लेकर लोगों ंमें खासा उत्साह रहता है और इसे देखने के लिए ट्राइसिटी समेत अन्य राज्यों से भी लोग लाखों की संख्या में आते हैं। सेक्टर 16 स्थित जाकिर रोज गार्डन में आयोजित होने वाले इस गुलाब मेले में जहां विभिन्न प्रजातियों के रंगबिरंगे फूल दर्शकों में अपनी महक बिखेरेंगे। वहीं, मेले के दौरान कईं तरह के संस्कृतिक प्रोग्राम भी पेश किए जाएंगे।

मेले को लेकर चंडीगढ़ नगर निगम की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार मेले के दौरान एक स्पेशल लाइट एंड साउंड शो भी होगा, जिसमें चंडीगढ़ के हेरिटेज की झलक दिखाई जाएगी। इस शो में रोज फेस्टिवल के इतिहास और आजादी का अमृत महोत्सव की भी झलक दिखेगी। रोजाना तीन शो दिखाए जाएंगे। 1.4 करोड़ लाइट एंड साउंड शो का ही बजट है। वहीं, गुलाब मेले का कुल बजट 2.19 करोड़ रुपए का खर्च आंका गया है। इस बार चॉपर राइड नहीं करवाई जाएगी। इससे पहले यह राइड करवाई जाती रही है। वहीं, चंडीगढ़ के प्रशासक हर बार की तरफ रोज फेस्टिवल में मुख्य मेहमान होंगे। गुलाब मेले को आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App