कमिंस और हेज़लवुड लौटेंगे ऑस्ट्रेलिया, पहली मार्च से शुरू हो रहे टेस्ट के लिए आ जाएंगे कप्तान

By: Feb 20th, 2023 4:12 pm

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस परिवार के एक सदस्य की तबीयत खराब होने के कारण ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे, जबकि तेज गेंदबाज जॉश हेज़लवुड चोट के कारण भारत के विरुद्ध बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कमिंस एक मार्च को शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पूर्व भारत लौट आएंगे, हालांकि हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे और 17 मार्च से शुरू होने वाली एकदिवसीय शृंखला में भी हिस्सा नहीं लेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने बताया हेज़लवुड ने भारत दौरे पर बीते दो हफ्तों में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया है, लेकिन वह एड़ी की चोट से पूरी तरह उभर नहीं सके हैं। उन्होंने कहा कि हेज़लवुड अब सिडनी में अपना रिहैब पूरा करेंगे। इसी बीच, मैकडॉनल्ड ने कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टार्क के हवाले से अच्छी खबर दी। उन्होंने बताया कि ग्रीन तीसरे टेस्ट में खेलने के लिये 100 प्रतिशत फिट हैं, जबकि स्टार्क भी लगभग फिट हो चुके हैं। दोनों ही खिलाड़ी उंगली की चोट के कारण शुरुआती दो टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं ले सके, जहां कंगारुओं को करारी शिकस्त का स्वाद चखना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App