ट्रेनिंग पर गए शिक्षकों का काम देखेंगे बाकी टीचर

By: May 10th, 2024 7:59 pm

हर हाल में इंग्लिश स्किल्स की ट्रेनिंग में शिक्षकों को लेना होगा भाग

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई आसान होगी। इस बारे में शिक्षा विभाग ने प्राइमरी और मिडल स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं की इस ट्रेनिंग में हर स्कूल के एक जेबीटी टीचर को भाग लेना जरूरी है। इसके साथ ही बच्चो को पढ़ाई प्रभावित न हो इस बात का भी पूरा ख्याल रखा जायेगा। इस बारे में सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।विद्यार्थियों को रोचक तरीके से पढ़ाई करवाने के लिए छह एसीइआरटी सोलन में प्राइमरी शिक्षकों को दो दिनों की ट्रैनिंग दी जाएगी। इस बारे में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा की ओर से सभी जिलों के डिप्टी डायरेक्टर को निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही पूरे प्रदेश के 20422 शिक्षकों को इस ट्रैनिंग में भाग लेना होगा। प्रशिक्षण में एक शिक्षा खंड से एक अंग्रेेजी, एक गणित टीजीटी और एक जेबीटी शिक्षक को चुना गया है।

शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रदेश सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराने के निर्देश जारी किए हैं ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई में निपुण बनाया जा सके। ऐसे में स्कूल स्तर पर अंग्रेजी माध्यम का सही तरीके से संचालन करने और विद्यार्थियों को गतिविधियों के माध्यम से पाठ्यक्रम पढ़ाने, खेल-खेल में सभी प्रकार की जानकारी देने के बारे में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे सभी स्कूलों में एक सामान विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाई जा सकेगी। कार्यशाला में शिक्षकों को स्कूल स्तर पर अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराने के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाया जाना है।

—-सोनिया-


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App