हंगामे के चलते तीसरी बार टला दिल्ली मेयर का चुनाव, फिर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी आप

By: Feb 7th, 2023 12:07 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव तीसरी बार भी नहीं हो सका। इसी को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है। सोमवार को सदन शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। दरअसल, सदन की कार्यवाही के दौरान पीठासीन अधिकारी ने बताया कि उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्य भी मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव में वोट डाल सकते हैं। यह घोषणा सुनते ही आप पार्षद इसका विरोध जताने लगे और सदन में हंगामा शुरू हो गया। इसी बीच भाजपा पार्षदों ने मांग की कि आप के दो नेता जिन पर केस चल रहा है, उन्हें वोटिंग न करने दी जाए। इसी बात को लेकर भाजपा पार्षदों ने भी हंगामा किया। इसके बाद सदन शांत न होता देखकर पीठासीन अधिकारी ने सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। सदन स्थगित होने के बाद दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर इसका आरोप लगा रही हैं। वहीं आम आदमी पार्टी ने मेयर के चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App