चीफ इंजीनियर सीबी ओझा को मांगपत्र

By: Feb 3rd, 2023 12:02 am

एसडीओ हॉर्टिकल्चर-सुपरवाइजर के खाली पद कॉन्ट्रैक्ट से भरने की मांग

चंडीगढ़, 2 फरवरी (ब्यूरो)

ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन एंड एम्सी एंप्लॉयज एंड वक्र्स का प्रतिनिधिमंडल कन्वीनर अश्वनी कुमार और राजा राम की अगवाई में चीफ इंजीनियर सीबी ओझा को मिला और मांग पत्र सौंपा। अश्वनी कुमार ने चीफ इंजीनियर को बताया कि हॉर्टिकल्चर विभाग में एसडीओ के दो पद प्रोमोशन के खाली है, जो मार्च 2023 में अबोलिस होने जा रहे हैं, ये दोनों पद जूनियर इंजीनियर हॉर्टिकल्चर को प्रोमोशन देकर भरें जाने हैं, पर किसी भी जूनियर इंजीनियर की प्रोमोशन की एलजिबिल्टी नहीं बनती, जिस कारण इनकी प्रोमोशन नहीं हो सकती। इस लिए एसडीओ के पद अबोलिश न हो तो कॉन्ट्रैक्ट या डेपुटेशन पर भरे जाएं। इसी तरह हॉर्टिकल्चर सुपरवाइजर के प्रोमोशन के तीन पद भी खाली है। इन पदों को भरने के लिए किसी कर्मचारी की प्रोमोशन की एलजिबिल्टी नहीं बनती इस लिए इन पदों को कॉन्ट्रैक्ट पर भरा जाए, तो जो इन पदों को अबोलिश होने से बचाया जा सके। इसी तरह चीफ इंजीनियर को बताया के जो कर्मचारी इंजीनियर विग के विभागों से सेवामुक्त हो रहें हैं, उनको पेंशन और पेंशन बेनिफिट नहीं मिल रहे।

अतिरिक्त आयुक्त को ज्ञापन सौंपा

चंडीगढ़। नाजायज कब्जों का गढ़ बन चुके मनीमाजरा के लोकल बस स्टैंड के सामने फुटपाथ, राणा हवेली, सरकारी हाई स्कूल, अस्पताल की दीवार और शांति नगर के साथ हुए अवैध कब्जों को हटाने को लेकर गुरुवार को शहर के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त पवित्र सिंह और शहर की एसएसपी मनीषा चौधरी से मिला और पेश आ रही दिक्कत का सामधान करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App