चुनाव प्रचार के दौरान धार्मिक शब्दों के इस्तेमाल से खफा

By: Feb 20th, 2023 12:02 am

एजेंसियां—कोहिमा

नागालैंड बैपटिस्ट चर्च काउंसिल (एनबीसीसी) ने राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान ‘हैललूजाह’ और ‘प्रेज द लॉर्ड’ जैसे धार्मिक शब्दों के इस्तेमाल की यह कहते हुए ङ्क्षनदा की है कि यह एक चुनाव अभियान है न कि आध्यात्मिक-धार्मिक अभियान। एनबीसीसी के महासचिव रेव डा. •ोलहो कीहो की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चुनावी राज्य में राजनीतिक दलों के अभियानों में धार्मिक भाषा का उपयोग करने का वाकया सामने आया है। उन्होंने एनबीसीसी ने राजनीतिक दलों से कहा कि राजनीतिक मंच का इस्तेमाल देश के इस हिस्से में ईसाइयों की भावनाओं को आहत करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने वोट हासिल करने के लिए धार्मिक भाषा के इस्तेमाल के बजाय अपना होमवर्क करने और देश में अल्पसंख्यकों की पीड़ा को दूर करने की दिशा में काम करने की अपील की। इस बीच भाजपा ने चुनाव प्रचार कार्यक्रमों के दौरान धार्मिक मुहावरों के इस्तेमाल का बचाव करते हुए कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App