रेडक्रास सोसायटी के लिए करें अंशदान

By: Feb 27th, 2023 12:19 am

झंजियानी में विधायक आईडी लखनपाल ने किया मेडिकल कैंप का शुभारंभ, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने किया लोगों का चैकअप

निजी संवाददाता-बड़सर
विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने रविवार को ग्राम पंचायत झंजियानी में रेडक्रॉस सोसायटी की बड़सर उपमंडल की यूनिट द्वारा जिला रेडक्रॉस सोसाइटी और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित मेडिकल कैंप का शुभारंभ किया। शिविर के आयोजन के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी, स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की सराहना करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि इससे क्षेत्रवासियों को घरद्वार पर ही चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हुई हैं। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी एक ऐसी अंतरराष्ट्रीय संस्था है जोकि गरीब एवं जरुरतमंद लोगों की मदद करती है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में जिला स्तर के अलावा उपमंडल स्तर पर भी रेडक्रॉस सोसाइटी की इकाईयों का गठन एक बहुत ही अच्छी पहल है। इससे असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की भरपूर मदद की जा सकेगी।

इंद्र दत्त लखनपाल ने लोगों से आग्रह किया कि वे रेडक्रॉस सोसाइटी के लिए कुछ न कुछ अंशदान अवश्य करें, क्योंकि उनकी इस नेक कमाई से किसी असहाय एवं जरुरतमंद व्यक्ति को बहुत बड़ा सहारा मिल सकता है। विधायक ने कहा कि कई सामाजिक कार्यों को जनसहयोग से अंजाम दिया जा सकता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण रेडक्रॉस सोसाइटी है। स्वास्थ्य सुविधाओं की चर्चा करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार इन सुविधाओं के विस्तार के लिए व्यापक कदम उठा रही है। इसके अलावा लोगों को मोबाइल स्वास्थ्य सेवा वाहन के माध्यम से चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी प्रदेश सरकार शीघ्र ही एक बड़ी योजना पर कार्य करेगी, जिससे दूरदराज क्षेत्रों के लोगों को भी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सोसाइटी को 25 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App