अंशकालीन जलवाहक कर्मचारियों में रोष

By: Feb 20th, 2023 12:01 am

दैनिक वेतनभोगी कर्मियों ने सरकार से नियमित करने को लगाई गुहार

धीरज चोपड़ा-पांवटा साहिब
जिला सिरमौर अंशकालीन जलवाहक संघ की मीटिंग अध्यक्ष यशवंत सिंह तोमर की अध्यक्षता में पांवटा लोनिवि विश्राम गृह में संपन्न हुई। इस बैठक में जिला सिरमौर के लगभग 50 अंशकालीन जलवाहक उपस्थित रहे। बैठक में दैनिक वेतनभोगी से नियमित न होने के कारण सभी ने रोष प्रकट किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से उन्हें मिलना चाहिए और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाना चाहिए।

उन्होंने प्रदेश सरकार से अपनी मांग रखते हुए कहा कि जिन अंशकालीन जलवाहकों को 11 वर्ष का कार्यकाल या इससे अधिक समय शिक्षा विभाग में हो गया है उन्हें जल्दी से जल्दी नियमित किया जाए। अगर शिक्षा विभाग में पद खाली नहीं हैं तो चाहे किसी भी विभाग में नियमित किया जाए। जिला सिरमौर में जो स्कूल अपग्रेड हुए हैं उन स्कूलों में चपरासी व चौकीदार के पदों को क्रेट किया जाए। हिमाचल प्रदेश में पूर्व में रही सरकार ने अंशकालीन जलवाहकों को नियमित करने की सीमा अवधि को 11 वर्ष किया है, जबकि जिला सिरमौर के जलवाहकों को इसका कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है। जिला सिरमौर में लगभग 100 से अधिक जलवाहक दैनिक वेतनभोगी ऐसे हैं जो अपनी सीमा अवधि को पूरा कर चुके हैं, लेकिन उन्हें पद खाली न होने के कारण नियमित होने का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App