सरकार जल्द समाप्त करे सात-ए

By: Feb 9th, 2023 12:01 am

सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रही आम जनता

चंडीगढ़, ८ फरवरी (ब्यूरो)

आम आदमी पार्टी के पूर्व लोकसभा सचिव बलवान ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की गलत नीतियों के कारण जो हमारे इलाके में हलका कालका में सात ए लगा रखी है, सरकार उसे जल्द से जल्द समाप्त करें क्योंकि आम आदमी छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा इससे बहुत परेशान है न कोई प्रोपर्टी बेचकर अपना कारोबार कर सकता और न ही कोई अपनी प्रोपर्टी प्लॉट बेच सकता क्योंकि यह सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा आम जनता भुगत रही है। नगर परिषद का इलेक्शन भी हो गया सारे लोगों के प्लॉट मकान नगर परिषद के अंदर भी आ गए अभी भी 7 ए नहीं खोली जा रही। इनसान प्रोपर्टी इसलिए बनाता है उसके सुख दुख में काम आ सके अगर किसी घर में शादी का माहौल है तो प्रॉपर्टी बेचकर किया जा सकता है या कोई बीमारी से पीडि़त है वह भी अपनी प्रॉपर्टी बेचकर अपना इलाज करवा सकता है। सरकार ने प्रोपर्टी का कारोबार बंद करके सबके पेट पर लात मारने का काम किया है क्योंकि प्रॉपर्टी का कारोबार ऐसा है जिसके साथ कई काम संबंध रखते हैं सभी कामों में मंदा इतना हो चुका है लोग आत्महत्या करने तक मजबूर बैठे हैं सरकार आंखें मूंदकर बैठी है जनता की सुनती ही नहीं जनता इतनी परेशान हो चुकी है कि हर काम आंदोलन करके धरना प्रदर्शन करके ही करवाने पड़ते हैं। सरकार अपना भी रेवेन्यू खत्म कर रही है और आम जनता का भी नुकसान कर रही है अपनी गलत नीतियों के कारण इसी के मद्देनजर आम आदमी पार्टी दस तारीख को दिन में दो बजे कालका तहसील के बाहर शांत मियां प्रदर्शन करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App