इसी माह भरें जाएं हैडमास्टर-प्रवक्ता पद, TGT कला संघ ने निदेशक उच्च शिक्षा से बैठक में रखी मांग

By: Feb 13th, 2023 10:40 pm

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

इसी माह प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पदोन्नति कोटे में रिक्त पड़े हैडमास्टर और प्रवक्ता पदों को पदोन्नति से भरा जाए। इसमें प्रवक्ता कैडर के 800 और हैडमास्टर कैडर के 100 से अधिक रिक्त पदों को भरते हुए बैकलॉग क्लीयर किया जाए। उच्चतर शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा के साथ राजकीय टीजीटी कला संघ ने बैठक के दौरान यह मांग उठाई। संघ ने निदेशक उच्चतर शिक्षा को नौ सूत्री मांगपत्र सौंपा जिसमें टीजीटी की साल में दो बार पदोन्नति सूचियां निकालने और पदोन्नति के बाद ज्वाइन न करने वालों की जगह अनुपूरक पदोन्नति सूची भी निकालने का आग्रह किया गया। संघ के प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश महासचिव ने टीजीटी से हैडमास्टर पदोन्नति में आठ साल टीजीटी सेवाकाल पूर्ण करने वालों को ही प्रोमोट करने की अपील की। इस शर्त को पूर्ण न करने वालों की अब तक हुई पदोन्नतियां रिव्यू करने की गुजारिश की।

टीजीटी से प्रवक्ता पदोन्नति में 50 प्रतिशत अंकों की शर्त के असमंजस पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा संघ ने मिडल स्कूलों में हैडमास्टर के पद सृजित करने, टीजीटी कला के लिए खंड व जिला प्रोग्रामर पद व बीपीओ के 224 पद भर्ती पदोन्नति नियम तय कर भरने, प्रवक्ता कला पदों पर केवल टीजीटी कला को ही प्रोमोट करने, बीस साल सेवाकाल पर दो विशेष इन्क्रीमेंट टीजीटी शिक्षकों को देने, तबादला नीति संशोधन से पूर्व शिक्षक संघों से वार्ता करने पर चर्चा हुई। बैठक में टीजीटी कला संघ के पदाधिकारी विजय, अमृत, राज, अमित, संजय, अंजु, रीता, पविंद्र, गुरमीत आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App