हिमाचल प्रदेश बेरोजगार चयन सेवाएं संघ देगा नौकरी, 687 पदों के लिए जल्द निकलेगी वैकेंसी

By: Feb 3rd, 2023 10:05 pm

कार्यालय संवाददाता-मंडी

हिमाचल प्रदेश बेरोजगार चयन सेवाएं संघ लिमिटेड ने नौकरी के द्वार खोल दिए हैं। संघ द्वारा विभिन्न श्रेणियों के 687 पदों के लिए नौकरी की सौगात देने जा रही है। इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे। प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अपना बायोडाटा फोन नंबर, पदनाम सहित साधारण एप्लीकेशन लिखकर अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय कार्ड, पीडीएफ फाइल/स्कैनड बनाकर संघ के व्हाट्सएप नंबर 8988114000 पर आवेदन निर्र्धािरत तिथि तक भेज सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी निर्धारित की गई है।

संघ के निदेशक विनीत शर्मा ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में नौकरी दी जाएगी। उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट है। अभ्यर्थी लिखित परीक्षा का परिणाम 17 मार्च को संघ की आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। युवाओं के लिए यह एक सुनहरी मौका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App