HRTC Driver: एचआरटीसी चालकों को मिले सीनियर ड्राइवर का पदनाम, CM से जल्द मिल मांग उठाएगी यूनियन

By: Feb 16th, 2023 12:05 am

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

एचआरटीसी ड्राइवर सरकार से सीनियर ड्राइवर का पदनाम देने की मांग कर रहे हैं। सीनियर ड्राइवर के पदनाम पर प्रोमोशन के लिए एचआरटीसी ड्राइवर पिछले काफी समय से संघर्षरत है। पिछली सरकार के समय में भी एचआरटीसी ने इस मसले को उठाया था। ड्राइवरों को सीनियर ड्राइवर पदनाम पर प्रोमोशन के संदर्भ में फाइल वित्त विभाग के पास लटकी हुई है। ऐसे में अब जल्द ही एचआरटीसी ड्राइवरों एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलने की तैयारी कर रहा है।

एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के प्रांतीय प्रधान मान सिंह ठाकुर का कहना है कि जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी और यह मांग उठाई जाएगी कि ड्राइवरों को सीनियर ड्राइवर का पदनाम प्रदान किया जाए, ताकि ड्राइवरों को प्रोमोशन का लाभ मिल सके। वर्तमान में एचआरटीसी ड्राइवरों की सिर्फ 130 पदों पर प्रोमोशन होती है। इनमें 43 पद इंस्पेक्टर, 25 पद इंस्ट्रक्टर के हैं और 62 पद यार्ड मास्टर के हैं। उनका कहना है कि एचआरटीसी में 202 सीनियर ड्राइवर के पदनाम पर ड्राइवरों की प्रोमोशन की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App