मोहाली में गरजेंगे मुकेरियां के पेंशनर्स

By: Feb 20th, 2023 12:02 am

निजी संवाददाता- मुकेरियां

पंजाब पेंशनर्स वेल्फेयर यूनियन मुकेरियां का एक जत्था पंजाब यूटी कर्मचारी एवं पेंशनर्स संयुक्त फ्रंट के आह्वान पर नरिंद्र सिंह गोली की अध्यक्षता में सेक्टर दाना मंडी चंडीगढ़ में हो रही महारैली में शामिल होने के लिए मुकेरियां से रवाना हुआ। रवाना होने से पहले बुजुर्ग पेंशनरों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान नरिंद्र गोली, बृजमोहन सोनी आदि ने कहा कि सरकार उनकी जायज मांगों, जिनमें वित्त विभाग की प्रवानगी एवं कैबिनेट की ओर से दी गई सहमति अनुसार 2.59 के गुणांक से पेंशन शोध करने का नोटिफिकेशन जारी करना, 1 जनवरी 2016 के बाद जिन पेंशनरों की मृत्यु हो चुकी है। उनके फैमिली पेंशन के केस बैंकों की ओर से आधार पर जारी करना, 1 जनवरी 2016 से 30 जून 2021 तक का बकाया सारा दिया जाए, ताकि राहत मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App