NHM Karamchari : बजट में करें पॉलिसी की घोषणा, एनएचएम कर्मियों ने सरकार के समक्ष रखी मांग

By: Feb 27th, 2023 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

एनएचएम कर्मचारी सरकार से मांग कर रहे हैं कि सरकार पहले बजट में एनएचएम कर्मचारियों के लिए पॉलिसी की घोषणा करें। इसके लिए जल्द ही एनएचएम अनुबंध कर्मचारी संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल मार्च के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात करने वाला है। एनएचएम कर्मचारियों का दावा है कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनने के बाद सीएम ने एनएचएम कर्मचारियों से कहा था कि एनएचएम कर्मचारियों की मांगें उनके ध्यान में है और उन्होंने एनएचएम कर्मचारियों से बजट सत्र तक मुलाकात करने की बात भी कही थी। ऐसे में अब एनएचएम कर्मचारी अब सीएम से मिलने की तैयारी कर रहे हंै। एनएचएम कर्मचारियों के नियमितिकरण के लिए अब मणिपुर की तर्ज पर पॉलिसी बनाने की तैयारी चल रही है। एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार को सुझाव दिया है कि उनके लिए मणिपुर की तर्ज पर रेगुलर पॉलिसी तैयारी की जाए। मणिपुर की तर्ज पर कर्मचारियों को रेगुलर पॉलिसी बनाने की फाइल स्वास्थ्य सचिव के पास पहुंच चुकी है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 वर्षों से तैनात करीब 1700 कर्मचारियों को अभी तक नियमित नहीं किया गया है। एनएचएम अनुबंध कर्मचारी संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि मणिपुर सरकार ने किस प्रकार से एनएचएम कर्मचारियों को नियमित पे स्केल का लाभ दिया है, उसी तर्ज पर हिमाचल के कर्मचारियों को भी नियमितिकरण का लाभ प्रदान किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App