Pension: एक साल से नहीं मिली पेंशन, बिजली बोर्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रदेश सरकार से नाराज

By: Feb 14th, 2023 10:26 pm

स्टाफ रिपोर्टर — सुंदरनगर

विद्युत परिषद में सेवानिवृत्त हुए अधिकतर कर्मचारियों को पिछले एक वर्ष से अभी तक पेंशन नहीं मिल पा रही है और न ही 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए पेंशन धारकों को नए पे स्केल के अनुसार अभी तक पेंशन निर्धारित की गई है। उन्हें किसी भी प्रकार का नए पे स्केल में एरियर आदि का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है। ये शब्द हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद पेंशनर्स फोरम की बैठक में सुंदरनगर के सुुकेत सिनेमा परिसर में इकाई प्रेसिडेंट केएस जम्वाल ने कहे। बैठक में क्षेत्र के विद्युत बोर्ड के पेंशनर सदस्यों तथा पारिवारिक पेंशन धारकों ने भाग लिया। बैठक में हिमाचल सरकार द्वारा पेंशनर्स फोरम के प्रस्ताव के अनुरूप सभी विश्राम गृहों में माननीयों व कर्मचारियों तथा पेंशनर्स से एक समान शुल्क लेने के निर्णय का स्वागत किया।

बैठक में सदस्यों ने पेंशनर्ज फोरम के बार-बार आग्रह करने के बावजूद राज्य विद्युत परिषद प्रबंधन द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों व अधिकारियों की पेंशन व अन्य प्रमुख समस्याओं की अनदेखी करने पर गंभीर चिंता व्यक्त की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पेंशनर्स का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश पेंशनर्स फोरम के तत्त्वावधान में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलेगा और बोर्ड में पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु हस्तक्षेप करने के लिए विस्तृत ज्ञापन सौंपेगा। यदि कोई कार्रवाई नहीं हुई, संबंधित कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी केएस जम्वाल प्रधान व सोहन सिंह चौहान महासचिव विद्युत परिषद पेंशनर्स फोरम सुंदरनगर ने दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App