800 TGT को प्रोमोशन जल्द; लेक्चरर-हैडमास्टर के पद पर होंगे प्रोमोट, 20 तक देना होगा डाटा

By: Feb 11th, 2023 9:44 pm

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

शिक्षा विभाग में प्रोमोशन का इंतजार कर रहे अध्यापकों के लिए राहत की खबर है। विभाग में लंबे समय से लटकी प्रोमोशन अब जल्द होगी। विभाग ने शिक्षकों की प्रोमोशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि विभाग 28 फरवरी तक लेक्चरर और हैडमास्टर की प्रोमोशन लिस्ट जारी कर सकता है। अब विभाग ने 20 फरवरी तक टीजीटी से प्रवक्ता और हैडमास्टर बनने वाले शिक्षकों का ब्यौरा मांगा है। शिक्षा विभाग जल्द ही 800 टीजीटी को प्रवक्ता के पदों पर प्रोमोशन देगा। इसके साथ ही 100 टीजीटी शिक्षकों को हैडमास्टर के पद पर प्रोमोशन दी जाएगी।

कालेजों के शिक्षक भी प्रोमोशन के इंतजार में हैं। इस समय कॉलेजों में प्रधानाचार्य के 150 से अधिक पद खाली हैं। इन शिक्षकों की डीपीसी रुकी हुई है। शिक्षा मंत्री ने विभाग को ऐसे मामलों का निपटारा जल्द करने को कहा है। दूसरी तरफ विभाग ने लोकसेवा आयोग को कालेज प्रधानाचार्य के पदों को भरने के लिए पत्र भेज दिया है। इसकी मुख्य वजह स्कूल और कालेजों में शिक्षकों के खाली पदों को जल्द से जल्द भरना है। इसी के चलते प्रोमोशन के मसलों को प्राथमिक आधार पर निपटाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App