अतिक्रमण से सिकुड़ी चंबा शहर की सडक़ें

By: Feb 20th, 2023 12:20 am

दुकानदारों ने अपना सामान दुकानों से बाहर सडक़ों पर रखा है सजा, वहीं जगह-जगह अनधिकृत तरीके से रेहड़ी-फड़ी वाले जमाए हुए हैं डेरा

दीपक शर्मा-चंबा
शहर में अनाधिकृत रेहड़ी-फड़ी के मक्कडज़ाल और दुकानदारों के अतिक्रमण से आवाजाही रिस्की होकर रह गई है। अतिक्रमण से सिकुड़ी शहर के मुख्य बाजार की सडकों पर आवाजाही के दौरान राहगीरों के साथ सावधानी हटी दुर्घटना वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। पूर्व में मेन बाजार में कई राहगीर तेज गति से दौड़ते वाहनों की चपेट में आकर चोटिल होकर मेडिकल कालेज में उपचार के लिए पहुंच चुके हैं। ऐसे में अगर जल्द शहर से अनाधिकृत रेहड़ी-फडियों को हटाने के साथ ही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में न लाई गई तो आगामी दिनों में राहगीरों की मुश्किलें ओर बढ़ जाएंगी। इन दिनों शहर के मुख्य बाजार में हालात यह है कि जहां दुकानदारों ने अपना सामान दुकानों से बाहर सडक़ों पर सजा रखा है वहीं जगह-जगह अनधिकृत तरीके से रेहड़ी-फड़ी वाले डेरा जमाए बैठे हैं।

इससे शहर की सडकें अतिक्रमण की जद में आकर सिकुड़ गई है। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ गाहे-बेगाहे पुलिस व नगर परिषद अभियान चलाकर अपने कत्र्तव्यों से इतिश्री कर रही है। प्रशासन व नगर परिषद के इस ढुलमुल रवैये के चलते अतिक्रमणकारियों के हौंसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। शहर के मेन बाजार का शायद ही कोई ऐसा हिस्सा होगा, जोकि दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों के अतिक्रमण से बचा हो। इतना ही नहीं शहर में चिंहित पार्किंग स्थलों पर भी दुकानदारों व इनके पास काम करने वालों का कब्जा होकर रह गया है। इसके चलते बाहरी जगह से खरीददारी हेतु बाजार आने वाले लोगों को वाहन पार्क करना चुनौती बनकर रह गया है। शहरवासियों ने शहर की सडक़ों को रेहडी-फडी और दुकानदारों के अतिक्रमण से मुक्त करवाने के लिए प्रशासन व नगर परिषद से अभियान छेडऩे का आग्रह किया है। -एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App