मेलबोर्न यूनिवर्सिटी में ट्रेनिंग करेंगे शुभम वर्मा, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के शोधार्थी Australia रवाना

By: Feb 11th, 2023 12:06 am

जयदीप रिहान— पालमपुर

प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के पीचडी शोधार्थी शुभम वर्मा मेलबोर्न विश्वविद्यालय आस्ट्रेलिया में एक महीने तक उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। आस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले शुभम ने कुलपति प्रो. एचके चौधरी से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया। कुलपति ने प्रसन्नता व्यक्त की है कि जेनेटिक्स और प्लांट ब्रीडिंग विभाग के पीएचडी शोधार्थी शुभम वर्मा मेलबोर्न विश्वविद्यालय में 14 फरवरी से 20 मार्च तक चपाती वाली गेहूं में सूखा सहिष्णुता के लिए सटीक प्रजनन पर उन्नत तकनीकों पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रो. चौधरी ने कहा कि प्रशिक्षण से सूखा सहिष्णु किस्मों को त्वरित तरीके से सूक्ष्मता और दक्षता के साथ विकसित करने के नए रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा कि आधुनिक फेनोमिक्स दृष्टिकोण सूखा सहनशीलता प्रदान करने वाले विभिन्न आकृति-शारीरिक लक्षणों के अध्ययन के लिए सहायक होगा। सूखा सहिष्णुता लक्षणों से जुड़े जीनों की पहचान करने के अवसर प्रदान करें। शोधकर्ता शुभम एसोसिएट प्रोफेसर, सस्टेनेबल एग्रीकल्चर डा. डोरिन गुप्ता के मार्गदर्शन में काम करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App