नर्सी मूंजी इंस्टीच्यूट पर छात्रों को विश्वास, आठ संस्थान खोलने के बाद चंडीगढ़ में अपर नॉर्थ का पहला इंस्टीच्यूट

By: Feb 10th, 2023 12:06 am

देश भर में आठ संस्थान खोलने के बाद चंडीगढ़ में अपर नॉर्थ का पहला इंस्टीच्यूट

चंडीगढ़, ९ फरवरी (ब्यूरो)

यूटी प्रशासन के ड्रीम प्रोजेक्ट सारंगपुर में एजुकेशन हब के पहले संस्थान नर्सी मूंजी के विधिवत रूप से कैंपस संचालन के साथ उत्तरी भारत में दस्तक दे दी है। प्रोफेशनल एजुकेशन के क्षेत्र में देश का प्रतिष्ठित संस्थान ‘नर्सी मूंजी इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज’ एनएमआईएमएस स्थानीय युवाओं के साथ-साथ सीमावर्ती पंजाब हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के लिण् कई आकर्षक कोर्सिस पेश कर रहा है। देश भर में अपने आठ इस्टीच्यूट में खोलने के बाद चंडीगढ़ में अपर नार्थ का यह पहला इंस्टीच्यूट हैं, जबकि चंडीगढ़ की पहली निजी यूनिवसिैर्टी है। सारंगपुर स्थित अपने नवनिर्मित कैंपस में पहली बार प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुध् इंस्टीच्यूट की निदेशिका डा. जसकिरण कौर ने बताया कि यह कैंपस इस क्षेत्र के लिए आपार संभावनाएं लाया है और निकट भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में नये मापदंड स्थापित करेगा।

कैंपस में विभिन्न प्रोग्रामों सहित कॉमर्स, लॉ और इंजीनियरिंग इन डेटा साइंस भी शामिल है। उन्होंनें बताया कि एनएमआईएमएस का चंडीगढ़ कैंपस समूह के 41 साल से अधिक पुरानी विरासत को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है और वे अपने छात्रों को सफल होने और कल के नेतृत्व (लीडरशिप) करने में मदद करने के लिये सर्वोत्तम संसाधन और अवसर प्रदान करने में वचनबद्ध हैं। यूनिवर्सिटी के समग्र विकास की फिलोस्फी से जुड़ यह कैंपस छात्रों को सह पाठयक्रम गतिविधियों में भाग लेने के लिए इन हाउस क्लबों और सोसायटियों के माध्यम से कई समाजिक गतिविधियों से भी जोड़ता है जो कि भविष्य में उनके लिये कारगर साबित होती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App