कांग्रेस के बिना कोई भी विपक्षी गठबंधन नहीं हो सकता

By: Feb 20th, 2023 12:05 am

नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को कहा कि उसके बिना कोई भी गठबंधन विफल हो जाएगा और विपक्ष में कोई भी गठबंधन कांग्रेस के बिना सफल नहीं हो सकता। पार्टी अपनी पूर्ण बैठक में राज्यों में गठबंधन के साथ-साथ 2024 के आम चुनाव पर भी चर्चा करेगी। जयराम रमेश ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह झूठा प्रचार है कि कांग्रेस गठबंधन के विचार के खिलाफ है। हम केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार और पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में गठबंधन में हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समान विचारधारा वाली पार्टियों को साथ लेने की कोशिश कर रही है और बजट सत्र में विपक्ष ने संयुक्त रूप से कुछ को छोडक़र अडानी हिंडनबर्ग रिपोर्ट में जेपीसी की मांग की। जयराम ने शनिवार को दिए गए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान का भी स्वागत किया कि कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी को बिना किसी देरी के विपक्षी एकता पर फैसला लेना चाहिए।

नीतीश कुमार से बिहार संभलता नहीं, चले हैं देश संभालने

पटना। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने रविवार को कहा है कि नीतीश कुमार से बिहार तो संभल नहीं रहा है और वह देश संभालने की बात कर रहे हैं। रविशंकर प्रसाद ने यह बात नीतीश के उस बयान के जवाब में कही, जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा के 100 सीटों पर सिमटने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि नीतीश का पीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा, क्योंकि देश की जनता पीएम मोदी और उनकी लीडरशिप पर यकीन करती है। रविशंकर ने कहा कि नीतीश कई प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाए जाने की इच्छा जता चुके हैं, जबकि उनसे अपना राज्य ही नहीं संभल रहा है। राज्य संकट में है। उनकी पार्टी में अराजकता है। कांग्रेस उन्हें भाव नहीं दे रही है, इसके बाद भी वह लालूजी के चक्कर में फंस गए हैं और दिन में सपने देखने लगे है। नीतीश बाबू देवगौड़ा या इंद्र कुमार गुजराल बनना चाहते हैं। वह यह नहीं देख रहे हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App