मणिकर्ण के छलाल गांव में अढ़ाई मंजिला मकान चढ़ा आग की भेंट, लाखों की संपत्ति जलकर राख

By: Feb 26th, 2023 2:33 pm

कुल्लू। मणिकर्ण घाटी के छलाल गांव में एक अढ़ाई मंजिला मकान आग लगने से जलकर राख हो गया। अगजनी की इस घटना में पीड़ित कुंदन और राजकृष्ण के परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन घर काष्ठकुणी शैली का होने के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया और देखेते ही देखते घर स्वाह हो गया। आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार घर से आग की लपटें उठते देख आस-पास के लोग भी इक्टठा हो गए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस बीच लोगों ने फायर विभाग को भी इसकी सूचना दी, लेकिन छलाल गांव में सड़क सुविधा न होने के कारण फायर विभाग की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई। हालांकि दमकल विभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन मकान को जलने से नहीं बचाया जा सका।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App