वर्ल्ड कप देखा, तो खुद को वहीं पाया, रविंद्र जडेजा बोले; पांच महीने बाद भारत की जर्सी पहनकर खुश

By: Feb 7th, 2023 12:06 am

रविंद्र जडेजा बोले; पांच महीने बाद भारत की जर्सी पहनकर खुश, रणजी में मिला कॉन्फिडेंस

एजेंसियां— नागपुर

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं। वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। टेस्ट मैच से पहले बीसीसीआई ने रविंद्र जडेजा के इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने अपने सर्जरी के बाद हुए रिहैब एक्सपीरियंस को शेयर किया। उन्होंने कहा, पांच महीने बाद वापसी करके बहुत खुश हूं। सर्जरी के बाद रिहैब में फिजियो ने छुट्टी के दिन भी मुझ पर मेहनत की। जडेजा ने आखिरी बार अगस्त, 2022 में एशिया कप के दौरान भारत के लिए क्रिकेट मैच खेला था। एशिया कप में ही उन्हें घुटने में चोट लगी थी। इसके बाद उन्होंने घुटने की सर्जरी करवाई। जडेजा ने कहा, पांच महीने क्रिकेट से दूर रहना बहुत मुश्किल था।

आराम के दौरान आप चिढऩे लगते हो। चोट से मैं परेशान था और सर्जरी करवानी ही थी। मैंने सोचा कि वल्र्ड कप से पहले सर्जरी करवाना चाहिए या बाद में। डाक्टर की सलाह पर मैंने वल्र्ड कप से पहले सर्जरी करवाई, क्योंकि सर्जरी के बिना भी वल्र्ड कप खेलना मुश्किल था। जडेजा ने कहा, रिकवरी का समय बहुत मुश्किल होता है। इस दौरान लगातार यही सवाल आता है कि आप कब फिट होंगे। घर से जब टी-20 वल्र्ड कप देखा, तो मुझे लगा कि मैं भी वहीं हूं। ये चीजें आपको मोटिवेट करती हैं। आप अच्छे से ट्रेनिंग और रिहैब करते हैं। जडेजा बोले, फिजियो और ट्रेनर्स ने एनसीए में मुझ पर बहुत मेहनत की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App