आरसीसी पाइप बिछाने का काम शुरू, चंडीगढ़ के सेक्टर 42बी में वर्षा जल प्रवाह से मिलेगी निजात

By: Feb 3rd, 2023 12:06 am

चंडीगढ़, 2 फरवरी (टीम)

स्टॉर्म वाटर (वर्षा जल) के सुचारू प्रवाह के लिए मकान नंबर 1021 सेक्टर 42बी के पास 600 मिमी (24) और 450 मिमी (18) आरसीसी पाइप उपलब्ध करवाने और बिछाने के तहत ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी की उपस्थिति में हुई। इस अवसर पर आरसीडबल्यूए के प्रधान राज कुमार शर्मा, विनोद कौशल, राजीव कपूर, एलडी गर्ग, एनपी देवगन, जसवंत वढेरा, सुरिंदर शर्मा, सुरिंदर कुमार शर्मा, रितिक शर्मा, इंदरजीत सिंह एसडीओ गुरचरण सिंह, जेई अनुराग कुमार भी मौजूद थे। एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि मकान नंबर 1021 से 1147 सेक्टर 42बी के पास ड्रेनेज सिस्टम में दिक्कत के चलते स्टॉर्म वाटर (वर्षा जल) की स्मूथ फ्लो नहीं हो पा रहा था, जिसको देखते हुए नगर निगम में टेंडर अप्रूवल के बाद 600 मिमी (24) और 450 मिमी (18) आरसीसी पाइप उपलब्ध करवाने और बिछाने के काम की गुरुवार को शुरुआत की गई है। इससे एरिया निवासियों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही वार्ड के अन्य एरियाज में भी आरसीसी पाइप बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App