टीजीटी की काउंसिलिंग में पहुंचे 72 अभ्यर्थी

By: Mar 29th, 2023 12:18 am

हमीरपुर में टीजीटी नॉन मेडिकल में 56, टीजीटी आट्र्स में 16 अभ्यर्थियों ने चैक करवाए दस्तावेज

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर के कार्यालय में टीजीटी के 52 पदों को बैचवाइज आधार पर भरने के लिए मंगलवार को काउंसिलिंग प्रक्रिया आयोजित की गई। इसमें 72 के करीब अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में भाग लिया। अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट 20 दिनों के अंदर जारी कर दी जाएगी। उसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्त प्रमाण पत्र दिए जाएंगें। शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित टीजीटी बैचवाइज भर्ती के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया मंगलवार सुबह दस बजे शुरू हुई और शाम पांच बजे तक जारी रही। टीजीटी शिक्षकों के 52 पदों को बैचवाइज आधार पर भरा जा रहा है। इनमें टीजीटी नॉन मेडिकल में सामान्य वर्ग के 13, ईडब्ल्यूएस के चार, ओबीसी के छह, ओबीसी बीपीएल के एक, ओबीसी स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों के दो, एससी के छह, एससी बीपीएल एक, एससी स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों के तीन, एसटी के दो और एसटी बीपीएल वर्ग के एक पद सहित कुल 39 पद भरे जाने है।

टीजीटी आट्र्स हेतु ओबीसी के दो, एससी के चार और एसटी के एक पद के लिए साक्षात्कार लिए गए, जबकि टीजीटी मेडिकल में ओबीसी स्वतंत्रता सेनानी परिजनों के वर्ग का एक पद, एससी स्वतंत्रता सेनानी परिजनों के तीन पद और एसटी के दो पदों सहित कुल छह पद भरे जाने हैं। शिक्षा विभाग के पास टीजीटी आट्र्स में 16 अभ्यर्थी और टीजीटी नॉन मेडिकल में 56 अभ्यर्थियों ने अपने दस्तावेज जमा करवाए हैं। जबकि टीजीटी मेडिकल में एक भी अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हुआ है। शिक्षा विभाग में काउंसिलिंग प्रक्रिया दिन भर जारी रही। वहीं प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक कुलभूषण राकेश ने बताया कि टीजीटी के 52 पदों को बैचवाइज आधार पर भरने के लिए मंगलवार को काउंसिलिंग प्रक्रिया आयोजित की गई। काउंसिलिंग में जिला भर से 72 के करीब अभ्यर्थियों ने भाग लिया है। अभ्यर्थियों के दस्तावेज चैक करके शिक्षा निदेशालय को भेज दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App