70 प्रशिक्षण विमानों की खरीददारी के लिए एचएएल से करार

By: Mar 8th, 2023 12:02 am

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ 70 एचटीटी-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्रॉफ्ट की खरीददारी के लिए समझौता किया है। वायुसेना के लिए यह खरीददारी 6,800 करोड़ रुपए में की जाएगी। मंत्रालय ने 31000 करोड़ रुपए में तीन कैडेट ट्रेनिंग शिप्स की खरीददारी के लिए लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड के साथ करार को अंतिम रूप दिया है। दोनों सौदों को प्रधानमंत्री की अध्यक्ष वाली कमेटी सीसीएस ने पहली मार्च को मंजूरी दी थी। रक्षा मंत्रालय की ओर से मंगलवार को इसकी जानकारी दी गई है। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि एचएएल 70 एचटीटी-40 एयरक्राफ्ट अगले छह वर्षों के दौरान मुहैया कराएगी। वहीं शिप्स की डिलिवरी 2026 तक की जाएगी। एचएएल और एलएंटी के साथ करार पर हस्ताक्षर होने के दौरान रक्षा सचिव गिरिधर अरामाने और अन्य सिविल और सैन्य अधिकारी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App