ऊना-हमीरपुर-बिलासपुर में याद किए अमर शहीद

By: Mar 24th, 2023 12:56 am

शहीदी दिवस पर हुए कार्यक्रम; युवाओं ने निकाली रैली, रक्तदान कर अर्पित की श्रद्धांजलि, प्रतियोगिताएं भी करवाई

स्टाफ रिपोर्टर-गगरेट
शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस पर शहीद भगत सिंह क्लब गगरेट द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कर इन महान बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। गगरेट कस्बे में स्थापित चंद्रशेखर आजाद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व उद्योग मंत्री कुलदीप कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले इन बलिदानियों की शहादत को याद किया और शहीद भगत सिंह क्लब गगरेट द्वारा निकाली गई रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। विधानसभा क्षेत्र गगरेट के विभिन्न गांवों से होकर निकली इस रैली ने युवाओं में देशभक्ति का जज्वा भरने के साथ युवाओं को नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहने का आह्वान किया। शहीद भगत सिंह क्लब सामाजिक कार्यों के साथ-साथ स्वतंत्रता प्राप्ति में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से युवा पीढ़ी को अवगत करवाने के लिए पिछले कई सालों से निरंतर प्रयासरत है।

पूर्व उद्योग मंत्री कुलदीप कुमार ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि आज अगर हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो यह सब महान बलिदानियों के देश के लिए दिए गए बलिदान से ही संभव हो पाया है। उन्होंने शहीद भगत सिंह क्लब गगरेट द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानियों की याद में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने से युवा पीढ़ी भी इनके बलिदानों से अवगत होगी। क्लब के प्रधान मुनीष ठाकुर ने कहा कि युवा देश की धरोहर हैं और युवा पथ भ्रष्ट न हों इसके लिए युवाओं को हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों से अवगत करवाने की जरूरत है। इस अवसर पर सुबेदार सर्वजीत सिंह, अनुज धीमान, राजेश वैद्य, गुरजीत शम्मी, अमित सूद, मंजीत सिंह, सरदार अमृतपाल सिंह, सरदार सुच्चा सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App