बजट में हो एरियर-महंगाई भत्ते की घोषणा, भाजपा पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने उठाई मांग

By: Mar 8th, 2023 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-शिमला

चार लाख कर्मचारियों और पेंशनर की नजर हिमाचल सरकार के बजट पर है। 17 मार्च को विधानसभा में मुख्यमंत्री बजट पेश करेंगे। इस बजट में वेतन आयोग के बकाया एरियर और महंगाई भत्ते पर सरकार क्या कहती है यह महत्त्वपूर्ण होगा। भाजपा पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने कहा कि इस भुगतान में पहले ही काफी देरी हो चुकी है और अब सरकार और देरी न करे। उन्होंने कहा कि पूर्व में भाजपा सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वेतन आयोग लागू करने के उपरांत एरियर की एक किस्त दी थी। उसके बाद चुनाव आ गए और तबसे लेकर अब तक कोई भुगतान नहीं हुआ है। घनश्याम शर्मा ने कहा कि अगर महंगाई भत्ते की बात करें तो सात प्रतिशत डीए लंबित है। इसकी देनदारी भी लगभग 900 करोड़ के आसपास है हालांकि महंगाई भत्ता बजट का विषय नही है पर न दिया गया हो तो ये घोषणा भी बजट के माध्यम से की जा सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App