डिप्टी CM से गुहार, बचाएं नौकरी; इन कर्मचारियों ने उठाया मसला, 31 को खत्म होगा कार्यकाल

By: Mar 26th, 2023 9:56 pm

विशेष संवाददाता-शिमला

आउटसोर्स कर्मचारियों ने एक बार फिर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री से नौकरी बहाली का मसला उठाया है। आउटसोर्स में तैनात इन कर्मचारियों का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त होने जा रहा है। जलशक्ति विभाग में सबसे अधिक 559 कर्मचारियों को हटाया जा चुका है। जबकि महिला एवं बाल विकास विभाग में 75, वेलफेयर बोर्ड में 12 अस्पिरेशनल प्रोग्राम में 38 आउटसोर्स कर्मचारियों की अब आखिरी उम्मीद प्रदेश सरकार से लगी है। आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष शैलेंद्र ने बताया कि उपमुख्यमंत्री को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। कंपनी का अनुबंध खत्म होने के बाद आउटसोर्स कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चिंता स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर लगी है। जनजातीय क्षेत्रों में तैनात इन कर्मचारियों को बीते पांच माह से वेतन नहीं मिला है। खासतौर पर लाहुल-स्पीति के कर्मचारी वेतन को तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी का अनुबंध समाप्त हो जाता है तो फिर यह वेतन कर्मचारियों को मिलेगा या नहीं, यह भी तय नहीं है। उन्होंने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार को कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बजट सत्र में पांच हजार नए कर्मचारियों की भर्ती की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस भर्ती के माध्यम से उन आउटसोर्स कर्मचारियों को भी दोबारा रोजगार दिया जा सकता है जो कंपनी का अनुबंध खत्म होने के बाद बेरोजगार होने की कगार पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह कर्मचारी लंबे समय से काम कर रहे हैं और इन्हें अपने विभागों में काम करने का अनुभव भी हो गया है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री से आह्वान किया है कि आउटसोर्स सेवाप्रदाता कंपनी का अनुबंध खत्म होने के बाद कर्मचारियों को बेरोजगार होने से बचाया जाए, ताकि वे अपने परिवार का पालन-पोषण सही ढंग से जारी रख सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App