एएसपी संजीव भाटिया ने संभाला कार्यभार

By: Mar 24th, 2023 12:54 am

नगर संवाददाता- ऊना
पंजाब के साथ सटे जिला ऊना में नशा तस्करों पर नकल कसना प्राथमिकता रहेगी। यस बात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने ऊना में कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि जिला ऊना पंजाब राज्य की सीमा के साथ लगा हुआ है। यहां नशा तस्करी एक बड़ी समस्या बन चुकी है। नशा तस्करों के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति अपनाई जाएगी, ताकि युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके। गुरुवार को एचपीएस अधिकारी संजीव भाटिया ने ऊना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला। इस दौरान कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। संजीव भाटिया मूल रूप से परागपुर (कांगड़ा) के मूल निवासी है। संजीव भाटिया वर्ष 1996 में पुलिस विभाग में बतौर सब-इंस्पेक्टर भर्ती हुए थे।

जिसके बाद उन्होंने प्रदेश भर के कई पुलिस थाने और चौकियों में बतौर प्रभारी सेवाएं प्रदान की। वर्ष 2010 में वह एचपीएस अधिकारी के रूप में पदोन्नत हुए। एचपीएस बनने के बाद संजीव भाटिया ने डलहौजी, आनी, सुंदरनगर और सरकाघाट में बतौर डीएसपी के रुप में सेवाएं दी। संजीव भाटिया डीजीपी डिस्क अवार्ड से अंलकृत हो चुके हैं। संजीव भाटिया ने कहा कि पुलिस लोगों की दोस्त है। पुलिस लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए है। लोग पुलिस का सहयोग करें और ट्रैफिक नियमों की पालना करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App