एनजीओ फेडरेशन चुनाव से पहले कर्मचारी संगठनों में घमासान, ज्यादा जानने के लिए पढ़ें यह खबर

By: Mar 26th, 2023 9:35 pm

शिमला । अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (एनजीओ फेडरेशन) के चुनाव नजदीक आते ही कर्मचारी संगठनों में जोड़-तोड़ शुरू हो गया है। एनजीओ में दाखिल होने के लिए कर्मचारी अपने कुनबे से बगावत को तैयार हैं। ताजा मामला वन विभाग मिनिस्ट्रिल स्टाफ एसोसिएशन में बगावत का है। एसोसिएशन के दोफाड़ होने को एनजीओ चुनाव से जोडक़र देखा जा रहा है। दरअसल, प्रकाश बादल को हटाकर नृपजीत सिंह को इकाई का प्रधान घोषित किया गया है।

इसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों में खलबली मच गई है। प्रकाश बादल एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष भी हैं और इस पूरे विवाद के बाद वन विभाग के कर्मचारियों का शिमला में महाप्रदर्शन होने वाला है। इसके साथ ही प्रकाश बादल ने ऐलान कर दिया है कि किसी भी सूरत में नृपजीत सिंह को एनजीओ में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनजीओ के लिए प्रदेशाध्यक्ष की सहमति की जरूरत पड़ती है और हालात ऐसे नहीं हैं कि नृपजीत को एनजीओ के लिए अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि वे खुद भी एनजीओ में जाने के इच्छुक नहीं है, लेकिन वन विभाग कर्मचारी संगठन से किसी एक पदाधिकारी को एनजीओ में जरूर भेजा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App