नैनोमेटेरियल्स फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर पर मंथन

By: Mar 30th, 2023 12:19 am

कलगीधर ट्रस्ट बड़ू साहिब की इटरनल यूनिवर्सिटी में सजी कार्यशाला, विशेषज्ञों ने किया छात्रों का मार्गदर्शन

नितिन भारद्वाज-राजगढ़
कलगीधर ट्रस्ट बड़ू साहिब की इटरनल यूनिवर्सिटी बड़ू साहिब के भौतिकी विभाग द्वारा आयोजित नैनोमेटेरियल्स सिंथेसिस एंड कैरेक्टराइजेशन टेक्रीक्स एसटीटीपी-एनएससीटी पर एक शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम नेचर वॉक के साथ संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान वेस्ट इंडीज विश्वविद्यालय सेंट ऑगस्टाइन परिसर से डा. विनोद कुमार द्वारा नैनोमेटेरियल्स फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर पर विशिष्ट व्याख्यान दिए गए। लैब-ऑन-ए-चिप डिवाइस पर सीएसआईआर-सीरी, पिलानी के पूर्व निदेशक स्केल वैज्ञानिक डा. जीएस विर्डी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य विषय पर डा. पुनीत नेगी यूनिवर्सिटी में विभागाध्यक्ष भौतिकी और संकाय सदस्यों डा. पूनम कुमारी और डा. मदन लाल द्वारा शोधार्थियों दीक्षा, गगनदीप कौर, प्रियंका और निशा देवी ने संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन में सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने प्रयोगों का प्रदर्शन किया। डा. नासिर अहमद और डा. तजेंद्र पाल सिंह ने परिसर में खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला में उपलब्ध उच्च गुणवत्ता वाले नैनोमेटेरियल्स लक्षण वर्णन सुविधाओं का प्रदर्शन किया जो डा. कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में चल रहा है।

श्री शुक्ल ने समूह को परिसर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की गतिविधियों के बारे में बताया। सहायक वाइस चांसलर डा. अहलूवालिया ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल समापन के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। पीजीजीसीजी पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की डा. गुरप्रीत कौर ने परिसर के प्रशिक्षण कार्यक्रम और दिव्य संस्कृति के बारे में संतोष व्यक्त किया। प्रतिभागियों पीजीजीसीजी चंडीगढ़ से कुमुद शर्मा और मेघा और एसवीजीसीजी घुमारवीं से शिवानी और एकता ने भी परिसर में उपलब्ध पर्याप्त सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए अपने अनुभव सांझा किए। डा. पुनीत नेगी विभागाध्यक्ष भौतिकी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। डा. दविंदर सिंह जोकि कलगीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष व वाइस चांसलर इटरनल यूनिवर्सिटी बड़ू साहिब भी हैं ने सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App