BUDGET: पंजाब विधानसभा में 1,96,462 करोड़ का बजट पेश, कृषि के लिए 13,888 करोड़ रुपए

By: Mar 10th, 2023 3:29 pm

मुकेश संगर—चंडीगढ़

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के बजट शासन के दौरान आज वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने अगले वित्तीय वर्ष को लेकर राज्य के लिए 1,96,462 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। इस बार पेश किया गया बजट पिछले साल के बजट से 26 फीसदी ज्यादा है। बजट में कृषि के लिए 13,888 करोड़ रुपए रखे गए हैं, जो पिछले साल से 20 फीसदी ज्यादा है।

किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए सबसिडी के लिए 9331 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पशुपालन विभाग के लिए रखे 605 करोड़, स्कूलों और उच्च शिक्षा के लिए 17,072 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App