दो सौ कनिष्ठ अभियंताओं की भर्ती पर फैसला जल्द, 12 को बिजली बोर्ड प्रबंधन की सर्विस कमेटी बैठक तय

By: Mar 30th, 2023 12:06 am

12 को बिजली बोर्ड प्रबंधन की सर्विस कमेटी बैठक तय, कई मसलों पर होगी चर्चा

विशेष संवाददाता — शिमला

बिजली बोर्ड सर्विस कमेटी की बैठक 12 अप्रैल को होगी। बैठक में कर्मचारियों से जुड़े मसलों पर विचार किया जाएगा और सर्विस कमेटी की राय मिलने के बाद इन सभी मामलों का निपटारा हो जाएगा। जो मामले लंबित हैं, उनमें फील्ड में कर्मचारियों की भर्ती सबसे बड़ा मुद्दा है। 200 कनिष्ठ अभियंताओं की भर्ती पर भी सर्विस कमेटी में फैसला आने की उम्मीद है। इसके अलावा मोबाइल भत्ता, टीमेट से एएलएम और हेल्पर पदोन्नति और कनिष्ठ अभियंताओं के पद भरने पर फैसला हो सकता है। विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ की बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डढवाल से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया गया है। संघ ने विद्युत तकनीकी कर्मचारियों के साथ फील्ड में लगातार हो दुर्घटनाओं पर गंभीरता से विचार कर कारणों की जांच करके उचित कदम उठाने की मांग की है। तकनीकी कर्मचारी संघ के साथ हुई बोर्ड प्रबंधन की मीटिंग में सब स्टेशन स्टाफ को मोबाइल भत्ता देने, फील्ड में काम कर रहे तकनीकी कर्मचारियों को शिफ्ट अलाउंस देने की मांगों को मान लिया गया था, इन्हें जल्द अमल में लाया जाए। सर्विस कमेटी की मीटिंग जल्द की जाए।

इसमें मुख्यत: टीमेट से एएलएम और हेल्पर से सब-स्टेशन प्रोमोट किए जाने के लिए आर एंड पी रूल बनाए जाने हैं। फील्ड कर्मचारियों के लिए सही गुणवत्ता के सुरक्षा उपकरणों की ही खरीद की जाए। साथ ही खरीद के समय तकनीकी कर्मचारी संघ के सदस्यों को भी शामिल किए जाए, ताकि जरूरत के अनुसार और सही गुणवत्ता के समान की खरीद हो सके। वर्तमान में विद्युत बोर्ड कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) की भारी कमी से जूझ रहा है। इसमें 200 से अधिक पोस्ट खाली चल रही हैं। संघ ने सरकार से मांग की है कि जल्द लाइनमैन और इलेक्ट्रिशियन 27 प्रतिशत कोटे को फीडिंग केडर से भरा जाए, ताकि फील्ड में कनिष्ठ अभियंता की कमी को पूरा करके उपभोक्ताओं की विद्युत से संबंधित समस्यायों का समय पर निवारण हो सके। सिविल एई के खाली पदों को जल्द सिविल जेई से प्रोमोट करके भरा जाए। बिजली बोर्ड के प्रबंधन निदेशक पंकज डढवाल ने कहा कि तकनीकी कर्मचारियों की मांगों को जल्द सर्विस कमेटी की मीटिंग में पूरा किया जाएगा। सर्विस कमेटी की मीटिंग के लिए सरकार से समय मांगा गया है 12 अप्रैल तक सर्विस कमेटी की बैठक कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App