विशेष

सरकाघाट में होगा ड्राइविंग टेस्ट, HRTC भर्ती में बदलाव, पहले तारादेवी में होता था एग्जाम

By: Mar 14th, 2023 11:20 pm

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

निगम प्रबंधन ने इस बार भर्ती प्रक्रिया में कुछ बदलाव भी किए हैं, जिसमें ड्राइवरों की मुख्य टेस्ट इंस्टीच्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग रिसर्च सरकाघाट जिला मंडी में होंगे। इससे पहले यह मुख्य टेस्ट राजधानी शिमला के तारादेवी डिपो में होते थे। जहां पर प्री ड्राइविंग टेस्ट पास कर उम्मीदवार शिमला में मुख्य टेस्ट देने के लिए पहुंचते थे। निगम प्रबंधन ने मुख्य ड्राइविंग टेस्ट के लिए ही नया स्थान चयनित किया है। जबकि प्री ड्राइविंग टेस्ट पहले की तरह डिवीजन स्तर पर ही होंगे। एचआरटीसी के प्रदेश में चार डिवीजन हैं, जिनमें हमीरपुर, शिमला, मंडी व धर्मशाला शामिल है। हमीरपुर डिवीजन के प्री ड्राइविंग टेस्ट बिलासपुर, शिमला डिवीजन के तारदेवी, धर्मशाला डिवीजन के जसूर और मंडी डिवीजन के मंडी मेें प्री टेस्ट लिए जाएंगे। एचआरटीसी ड्राइवर बनने के लिए दस हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया अब समाप्त हो गई है। एचआरटीसी में ड्राइवरों की 276 पदों पर ड्राइवरों की भर्ती हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App