प्रदेश के कर्मियों को केंद्र की तर्ज पर मिले महंगाई भत्ता, राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ ने राज्य सरकार से उठाई मांग

By: Mar 28th, 2023 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर — रोहडू

राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ ने हिमाचल प्रदेश सरकार से विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों के कर्मचारियों व पेंशनरों को केंद्र की तर्ज पर महंगाई भत्ते का भुगतान करने का आग्रह किया है। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपन कुमार डोगरा ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी, 2023 से केंद्र सत्कार द्वारा चार फीसदी महंगाई भता देने के निर्णय से उनका डीए 42 फीसदी हो गया है, जबकि प्रदेश में अभी तक महंगाई भत्ते की तीन किस्तें लंबित होने से अभी तक 31 फीसदी ही डीए मिल रहा है। सरकार को शीघ्र उचित कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि कर्मचारियों में व्याप्त अंसतोष व निराशा दूर हो सके। महांसघ का कहना है कि बजट में न तो ऐरियर के बारे न ही महंगाई भत्ते के बारे सरकार ने सपष्ट किया है। सरकार गंभीर आर्थिक संकट की बात कह रही है। इसके लिए कर्मचारी वर्ग जिम्मेदार नहीं है, अपितु सरकार की गलत आर्थिक नीति, फिजुलखर्ची, बढ़ती अफसरशाही, लोक लुभावने वादे व वोट वाली राजनिति है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों की मांगों व वकाया देय का शीघ्र भुगतान किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App