अवस्थी इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग का परिणाम शानदार

By: Mar 31st, 2023 12:10 am

80.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर होनहार हिमानी शर्मा प्रदेशभर में 10वें स्थान पर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नालागढ़
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा घोषित बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष तथा हिमाचल प्रदेश नर्सिज रजिस्ट्रेशन कौंसिल द्वारा जीएनएम प्रथम एवं द्धितीय वर्ष के नतीजों में अवस्थी इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने बेहतरीन प्रर्दशन किया है। अवस्थी इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग की बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष की छात्रा हिमानी शर्मा ने 80.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में 10वां और जिला सोलन जिला में चौथा स्थान हासिल किया है। हरपिंदर कौर ने जिले में 9वां स्थान 78.3 प्रतिशत के साथ प्राप्त किया है साथ ही जीएनएम द्वितीय वर्ष की सुप्रिया राणा ने 79.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में 6 वां जिला में प्रथम स्थान, रजनी ने 79.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में 7वां स्थान व जिले में दूसरा स्थान, मनिषा ने 75.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पांचवा स्थान हासिल किया है।

खुशबू ने 73.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में 8वां प्राप्त स्थान ,जीएनएम् प्रथम वर्ष की रीना ने 75.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला में 6 वां स्थान प्राप्त किया है । इंसीट्यूट के प्रवक्ता ने बताया कि 30 मार्च को हिमाचल प्रदेश नर्सिज रजिस्ट्रेशन काउंसिल द्वारा जीएनएम प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के परिणाम घोषित किया गया। जबकि विगत 25 मार्च को प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के परिणाम घोषित किये गए हैं। परिणाम में अवस्थी नर्सिंग के विद्यार्थियों का परिणाम शत प्रतिशत रहा एवं सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहे। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर अवस्थी ने कहा कि अवस्थी नर्सिंग संस्थान के विद्यार्थियों ने शानदार प्रर्दशन किया है। भविष्य में भी ऐसे ही परिणाम होनहार व शिक्षक देंगे। संस्थान सफलता के नए सोपान तय कर रहा है। निदेशक ऋषभ अवस्थी ने प्राचार्य एवं शिक्षकों सहित परीक्षा उर्तीण करने वाली छात्राओं को बधाई दी । छात्राओं की मेहनत रंग लाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App