आस्था का सैलाब: अष्टमी पर 64 हजार भक्तों ने नवाया शीश; सुबह से लगी भक्तों की कतारें, खूब लगे जयकारे

By: Mar 30th, 2023 12:06 am

प्रदेश के शक्तिपीठों में उमड़ा आस्था का सैलाब; सुबह से लगी भक्तों की कतारें, खूब लगे जयकारे

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

चैत्र नवरात्र के चलते अष्टमी पर बुधवार को पांच शक्तिपीठों चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, नयनादेवी , बज्रेश्वरी व चामुंडा मंदिर में 64 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। चैत्र नवरात्र मेले में सप्तमी पर देवियों के दरबार 40 लाख 23 हजार 58 रुपए नकद चढ़ावा चढ़ाया गया है। इसके अलावा 40 ग्राम 700 मिलीग्राम सोना और दो किलो 50 ग्राम चांदी भी अर्पित की गई। ऊना जिला के उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर में अष्टमी पर दस हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। वहीं, सातवें नवरात्र पर नौ लाख 20 हजार 496 रुपए चढ़ावा, सात ग्राम सोना और 350 ग्राम चांदी भक्तों द्वारा मां के चरणों में अर्पित की गई। उधर, नयनादेवी मंदिर में अष्टमी पर नौ हजार भक्तों ने माथा टेका।

नयनादेवी मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को 15 लाख 63 हजार 509 रुपए चढ़ावा, 28 ग्राम 700 मिलीग्राम सोना और एक किलो 10 ग्राम चांदी मां के चरणों में अर्पित की गई। ज्वालाजी मंदिर में अष्टमी पर 20 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। मंदिर अधिकारी वचित्र सिंह ने बताया कि सातवें नवरात्र पर 11 लाख 21 हजार 48 रुपए चढ़ावा, पांच ग्राम सोना और 690 ग्राम चांदी भक्तों द्वारा चढ़ाई गई। बजे्रश्वरी मंदिर में अष्टमी पर 13 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। मंदिर अधिकरी सुरेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार को चार लाख 18 हजार पांच रुपए चढ़ावा प्राप्त हुआ है। चामुंडा देवी मंदिर में 12 हजार श्रद्धालुओं ने मइया के चरणों में शीश नवाया।

दियोटसिद्ध में 16.73 लाख रुपए चढ़ावा

भोरंज। उत्तरी भारत के प्रसिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में श्रद्धालुओं द्वारा 16,73,237 रुपए का चढ़ावा अर्पित किया गया। इसमें 19,0077 रुपए दान के रूप में प्राप्त हुए एवं 14,83,160 रुपए चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए। बाबा बालक नाथ के दरबार में 11 ग्राम 300 मिलीग्राम सोना एवं 117 ग्राम 800 मिलीग्राम चांदी का भी चढ़ावा यहां पर श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया गया। मंदिर अधिकारी धर्मपाल नेगी ने बताया कि विदेशी मुद्रा की बात की जाए, तो बाबा बालक नाथ के दरबार में इंग्लैंड 695, अमरीका 20, यूरो 207, कनाडा 210, कतर 20, सउदी अरब रियाल 15 एवं सिंगापुर के 10 डॉलर यहां पर श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App