गैंगस्टर कंग माड्यूल का पर्दाफाश, खन्ना पुलिस ने 13 पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस संग छह धरे

By: Mar 10th, 2023 12:06 am

ओंमकार सिंह—खन्ना
विदेश में बैठे गैंगस्टरों के इशारे पर पंजाब में टारगेट देकर अपहरण और बड़ी फिरौती मांगने की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंगस्टर लवजीत कंग माड्यूल का खन्ना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए गिरोह के छह सदस्यों को 13 पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल एक्टिवा के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। गुरुवार को खन्ना पुलिस की एसएसपी अमिनित कोंडल ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बताया कि डा. प्रज्ञा जैन के नेतृत्त्व में विदेशों में बैठे बदमाशों द्वारा धमकियों से फिरौती मांगने वाले तत्वों पर लगाम कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

डीएसपी करनैल सिंह खन्ना व इंस्पेक्टर हरदीप सिंह एसएचओ थाना सदर खन्ना, इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह प्रभारी सीआईए स्टाफ के नेतृत्व में छह कथित आरोपियों के पास से 13 पिस्टल, 11 मैगजीन व तीन जिंदा कारतूस, दो वाहन, एक मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा बरामद किया गया है। एसएसपी अमनीत कोंडल ने बताया कि 26 फरवरी 2023 को कथित आरोपी दविंदर सिंह उर्फ बंटी और करणजोत सिंह उर्फ नोना को नाका प्वाइंट अलोड से 32 बोर की चार पिस्टल, चार मैगजीन सहित गिरफ्तार किया गया था, जिस पर सदर थाने में मुकदमा नंबर 44 दर्ज रजिस्टर किया गया था। आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि वे गैंगस्टर लवजीत कंग के संपर्क में हैं, जो अमरीका में रहता है, वह उन्हें टारगेट देता था पुलिस ने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App