वैश्विक रुख का बाजार पर रहेगा असर

By: Mar 20th, 2023 12:06 am

अगले हफ्ते तक बनी रहेगी यथावत स्थिति, सिलिकॉन वैली बैंक के संकट ने किया प्रभावित

एजेंसियां- मुंबई

अमरीका के सिलिकॉन वैली बैंक संकट से बीते सप्ताह करीब दो प्रतिशत लुढक़कर कोहराम झेल चुके शेयर बाजार पर अगले सप्ताह वैश्विक रुख के साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों की निवेश धारणा का असर रहेगा। बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1145.23 अंक अर्थात 1.94 प्रतिशत लुढक़कर 57989.90 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 312.9 अंक यानी 1.8 प्रतिशत का गोता लगाकर 17100.05 अंक पर रहा। इसी तरह समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी बिकवाली हावी रही। सप्ताहांत पर मिडकैप 505.9 अंक की गिरावट लेकर 24112.01 अंक और स्मॉलकैप 784.37 अंक कमजोर होकर 27167.74 अंक पर आ गया। विश्लेषकों के अनुसार, सिलिकॉन वैली बैंक संकट से बीते सप्ताह वैश्विक बाजार में उथल-पुथल रहा लेकिन सप्ताह के अंतिम दिन अमरीकी अधिकारियों और बैंक के फस्र्ट रिपब्लिक बैंक के बचाव के लिए कार्रवाई करने से वैश्विक बाजार में आई तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी ने पटरी पर लौटने की कोशिश की।

हालांकि प्रयासों के बावजूद घरेलू बाजार गिरावट पर ही रहा। इन कारकों से बाजार अगले सप्ताह भी जूझता नजर आ सकता है। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमत, डॉलर सूचकांक एवं एफआईआई के निवेश प्रवाह पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। एफआईआई ने पिछले लगातार तीन महीने दिसंबर, जनवरी और फरवरी में बाजार से निवेश निकाल लिए। लेकिन, मार्च में अबतक वह 6,408.19 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे हैं। इसी तरह घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) का शुद्ध निवेश 16,162.40 करोड़ रुपए+ रहा। एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि बढ़ती ब्याज दरों और गैर.बीमित जमा के उच्च अनुपात के कारण अमरीका में 186 बैंकों पर विफलता का खतरा मंडरा रहा है। सोशल साइंस रिसर्च नेटवर्क पर श्2023 में मौद्रिक सख्ती और अमरीकी बैंक नाजुकता मार्कटू मार्केट लॉस एंड अनइंश्योर्ड डिपॉजिटर रन्स। शीर्षक से जारी इस शोध में फेडरल रिजर्व के दर वृद्धि अभियान के दौरान व्यक्तिगत बैंकों की परिसंपत्तियों के बाजार मूल्य के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। अध्ययन में बैकों की उन जमाओं की भी जांच की गई जो 2,50,,000 डॉलर से अधिक हैं और नियमों के अनुसार बीमित नहीं हैं। इस प्रकार सिलिकॉन बैंक ने एक संकट ला दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App