गमाडा ने ई-नीलामी से कमाए 1935 करोड़, छह गु्रप हाउसिंग साइटों सहित कुल 47 जायदादों की नीलामी

By: Mar 10th, 2023 12:02 am

ग्रेटर मोहाली एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने सबसे अधिक कीमत की जायदाद बेचने का बनाया रिकॉर्ड

नीलम ठाकुर—मोहाली
ग्रेटर मोहाली एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) की अलग-अलग जायदादों की बुधवार शाम को समाप्त हुई ई-नीलामी को काफी समर्थन मिला है और अथॉरिटी ने जायदादों की नीलामी से 1935.88 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह जायदादें, जिनमें गु्रप हाउसिंग, कॉमर्शियल चंक, नरसिंग होम, आईटी ओद्यौगिक प्लाट, एससीओज और बूथ शामिल हैं, गमाडा के अलग-अलग प्रोजेक्टों जैसे आईटी सिटी, एयरोसिटी और एसएएस नगर (मोहाली) के अन्य सेक्टरों में स्थित हैं। जिक्रयोग्य है कि यह ई-नीलामी 17 फरवरी को शुरू हुई थी। ई-नीलामी को मिले भरपूर समर्थन पर खुशी ज़ाहिर करते हुए पंजाब के आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने इस नीलामी को सफल करार दिया। उन्होंने बताया कि किसी एक ई-नीलामी में गमाडा की तरफ से अब तक यह सबसे अधिक कीमत की जायदादें बेची गईं हैं। आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री ने सभी सफल बोलीकारों को बधाई दी और कहा कि गमाडा उनकी तरफ से किए जाने वाले निर्माणों के लिए हर संभव सहयोग देगा। कुल छह गु्रप हाउसिंग साइटें बोली के लिए उपलब्ध थीं और इन सभी को खरीददार मिल गए। सेक्टर 83 अल्फा, आईटी सिटी में स्थित गु्रप हाउसिंग साइट नं. सात के लिए 325.59 करोड़ रुपए की सबसे अधिक बोली लगी। अमन अरोड़ा ने बताया कि यह साइट लगभग आठ एकड़ क्षेत्रफल में फैली हुई है। इसी स्थान पर आठ एकड़ क्षेत्रफल में फैली एक अन्य ग्रुप हाउसिंग साइट नं. आठ को 293.49 करोड़ रुपए में नीलाम किया गया है।

सेक्टर 88 की गु्रप हाउसिंग साइट नं. पांच के लिए 301.21 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई और इसी सेक्टर की एक अन्य गु्रप हाउसिंग साइट नं. 4197.47 करोड़ रुपए में नीलाम की गई, जबकि सेक्टर 66 में स्थित लगभग 4.40 एकड़ क्षेत्रफल की गु्रप हाउसिंग साइट के लिए 211.32 करोड़ रुपए की सफल बोली लगी, इस सेक्टर की एक अन्य साइट से बोली के दौरान 147.72 करोड़ रुपए की कमाई हुई। अमन अरोड़ा ने बताया कि एयरोसिटी में कॉमर्शियल चंक साइट की बोली लगभग 203.80 करोड़ रुपए और सेक्टर 69 के एक नर्सिंग होम साइट की बोली 13.94 करोड़ तक गई। इसके अलावा अथॉरिटी ने आईटी सिटी में स्थित नौ आईटी उद्योगिक प्लाटों की पेशकश की थी, जोकि सभी ही बिक गई हैं। अमन अरोड़ा ने बताया कि इसके अलावा सेक्टर 69 में स्थित 19 एससीओज और 38 बूथ भी बोली के लिए उपलब्ध थे, जिनमें से दो एससीओज और 28 बूथ बिक गए हैं। अंतिम बोली की कीमत का दस फीसदी और दो फीसदी सैस्स का भुगतान करने पर सफल बोलीकारों को अलाटमेंट पत्र जारी किया जाएगा। बोलीकारों की तरफ से अंतिम बोली की कीमत की 15 फीसदी रकम जमा करवाए जाने पर संबंधित साइटों का कब्ज़ा सौंपा जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि निवेशकों ने आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग के कामकाज पर बड़ा भरोसा जताया है और विभाग की तरफ से खरीददारों को पूरा सहयोग दिया जाएगा। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App