हमीरपुर के 60 प्राइमरी स्कूलों पर मंडरा रहा बंद होने का खतरा

By: Mar 28th, 2023 12:10 am

प्रदेश सरकार ने एक से दस संख्या वाले छात्रों के स्कूलों का मांगा था ब्यौरा, विभाग ने भी उपलब्ध करवाई सारी सूची

मंगलेश कुमार-हमीरपुर
शिक्षा का हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिला के सरकारी स्कूलों में छात्रों का गिरता ग्राफ चिंता का विषय बन गया है। हर वर्ष प्राइमरी स्कूल बच्चों की कमी के चलते खाली हो रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों के लिए चलाई गई कल्याणकारी योजनाएं भी छात्रों को प्राइवेट स्कूलों में जाने से नहीं रोक पा रही हैं। सरकारी स्कूलों में छात्रों को वर्दी, किताबें, खाना, बैग इत्यादि सब कुछ फ्री दिया जा रहा है फिर भी प्राइमरी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढऩे की बजाए कम हो रही है। यही कारण है कि हमीरपुर जिला के एक दर्जन प्राइमरी स्कूल हाल ही में जीरो एनरोलमेंट के चलते बंद हो चुके हैं, जिसकी नोटिफिकेशन शिक्षा विभाग के पास भी पहुंच गई है। कुछेक प्राइमरी स्कूल इस वर्ष जीरो एनरोलमेंट के चलते खाली हो हो रहे हैं। अगर इन स्कूलों में छात्रों की संख्या नहीं बढ़ाई गई, तो इन स्कूलों पर भी ताले लटक जाएंगे। जिला के 60 प्राइमरी स्कूलों में भी बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। इन स्कूलों में दस से कम छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने हाल ही में एक से दस छात्र संख्या वाले स्कूलों का डाटा शिक्षा विभाग से मांगा था।

शिक्षा विभाग ने भी संबंधित स्कूलों का डाटा प्रदेश सरकार को समय पर मुहैया करवा दिया है। प्राइमरी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढऩे की बजाए हर वर्ष कम हो रही है। हमीरपुर जिला में 475 प्राइमरी स्कूलों में से करीब 213 प्राइमरी स्कूल एक शिक्षक के सहारे चल रहे हैं। यही कारण है कि बच्चों के अभिभावक अपने लाडलों को सरकारी स्कूलों की बजाए प्राइवेट स्कूल भेजना ही बेहतर समझ रहे हैं। क्योंकि प्राइमरी स्कूलों से ही बच्चे पढऩा-लिखना, उठना-बैठना इत्यादि सीखते हैं। हालांकि कुछेक सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षकों ने अपने लेवल पर ही काफी बेहतर प्रयास किए हैं। उन प्राइमरी स्कूलों में जरूर छात्रों की संख्या में इजाफा हुआ है। स्कूलों के अध्यापक भी प्राइवेट स्कूलों की तरह पोस्टर इत्यादि छपाकर गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, ताकि स्कूलों में छात्रों की संख्या को बढ़ाया जा सके। छात्रों के अभिभावकों को सरकार द्वारा छात्रों को स्कूलों में मुहैया करवाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में भी विस्तार से जागरूक किया जा रहा है। इस बारे में कुलभूषण राकेश, उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर का कहना है कि जिला के 60 स्कूलों में एक से दस संख्या वाले छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने एक से दस संख्या वाले छात्रों के स्कूलों का डाटा मांगा था, जिसे प्रदेश सरकार को समय पर मुहैया करवा दिया गया है। स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के शिक्षक गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने में भी लगे हुए हैं, ताकि प्राइमरी स्कूलों में छात्रों की एनरोलमेंट बढ़ाई जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App