युग हत्याकांड के दोषियों की फांसी पर सुनवाई 20 मार्च को

By: Mar 8th, 2023 12:02 am

विधि संवाददाता-शिमला

युग हत्याकांड में दोषियों को सुनाई फांसी की सजा के पुष्टिकरण पर हाई कोर्ट में मंगलवार को भी सुनवाई पूरी न होने पर आगामी सुनवाई 20 मार्च को भी जारी रहेगी। सोमवार और मंगलवार को दोषियों की ओर से न्यायाधीश अजय मोहन गोयल व न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ के समक्ष दलीलें दी गई। तीनों दोषियों की फांसी की सजा के पुष्टिकर्ण का मामला सत्र न्यायाधीश की ओर से रेफरेंस के तौर पर हाई कोर्ट के समक्ष रखा गया है। इस मामले में तीनों दोषियों ने भी अपील के माध्यम से सत्र न्यायाधीश के फैसले को चुनौती दी है। उल्लेखनीय है कि तीन दोषियों को फिरौती के लिए चार साल के मासूम युग की अपहरण के बाद निर्मम हत्या करने पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिमला की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। छह सितंबर 2018 को तीनों दोषी चंद्र शर्मा, तेजिंद्र पाल और विक्रांत बख्शी को सजा सुनाते हुए तत्कालीन सत्र न्यायाधीश विरेंदर सिंह की अदालत ने इस अपराध को दुर्लभ में दुर्लभतम श्रेणी के दायरे में पाया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App