Himachal News: कुल्लू में बारिश से ढहा मकान; खराहल के चंसारी की घटना, परिवार को बड़ा नुकसान

By: Mar 20th, 2023 12:06 am

कार्यालय संवाददाता — कुल्लू

जिला कुल्लू की खराहल घाटी के चंसारी स्थित बाईधार नामक स्थान पर बारिश के कारण एक काष्ठकुणी शैला का मकान ढह गया। घर के भीतर बैठे जगरनाथ शर्मा के पांव तक जब पत्थर पहुंचे तो घर ढहने का पता चल पाया और वह दौड़ते हुए घर से बाहर निकले। हालांकि उन्हें कोई चोटें नहीं आई है। वहीं, छत्त से भी पुराने स्लेट नीचे गिर गए। इस घटना में जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन प्रभावित परिवार को काष्ठकुशैणी शैली का मकान गिरने से काफी नुकसान हो गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना टैहलू देवी का कहना है। इसमें परिवार रहते थे। वहीं, उपप्रधान जगरनाथ और वार्ड पंच कुलदीप शर्मा मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। कुल्लू विधानसभा इंटक के अध्यक्ष वासुदेव ने कहा कि यह घटना रविवार 11 बजे के करीब की है। बारिश के कारण घर अचानक ढह गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने 11 बजे से लेकर चार बजे तक घर के मलबे को रास्ते से हटाया। यहां से बिजली महादेव के लिए जाने के लिए पैदल रास्ता था। हालांकि घटना के दौरान इस रास्ते से कोई भी नहीं चल रहा था। वहीं, अब यहां पर खतरा बन गया है। ग्रामीणों ने मिलकर जहां रास्ते ऊपर गिरे मलबे को हटाया। लिहाजा, बारिश के कारण ढह गए मकान से प्रभावित परिवार को काफी नुकसान हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App