Himachal News: कौन पढ़ाएगा संस्कृत-वैदिक गणित; स्कूलों में स्टाफ तक नहीं

By: Mar 16th, 2023 12:05 am

स्कूलों में स्टाफ तक नहीं; बुक डिपो में पहुंची किताबें, बोर्ड ने वेबसाइट पर डाला सिलेबस

सुरेंद्र कौर-धर्मशाला

नई शिक्षा नीति के अनुसार पूरे भारतवर्ष में शिक्षा प्रणाली में व्यापक स्तर पर सुधार हो रहे है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में कक्षा तीसरी से संस्कृत विषय व कक्षा छठी से वैदिक गणित पढ़ाया जाएगा, जिसके लिए प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वैदिक गणित का सिलेबस बोर्ड की वेबसाइट पर और संस्कृत की किताबें हिमाचल के बुक डिपुओं में पहुंचा दी है। प्रदेश के 90 फीसदी बुक डिपुओं में किताबें पहुंच गई है लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग पूरी तरह से अनजान है। बोर्ड ने नया पाठयक्रम शुरू तो कर दिया है पर शिक्षा विभाग ने अभी तक कोई कार्य योजना नहीं बनाई है और न ही शिक्षक रखे गए है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि शिक्षा विभाग के पास शिक्षक नहीं है तो ऐसे में छात्र कैसे विद्वान बनेंगे। स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आगामी शैक्षणिक सत्र में स्कूलों में तीसरी व पांचवीं कक्षा के लिए शुरू किए जाने वाले संस्कृत और वैदिक गणित विषय पर संशय ही देखने को मिल रहा है। अब तक इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा विभाग से कोई संपर्क ही नहीं किया गया है।

ऐसे में शिक्षा निदेशक ने भी इस बात को लेकर अनविज्ञता जताई है। ऐसे में अप्रैल माह में नए सत्र से शुरू होने वाले विषयों को लेकर किताबें व पाठयक्रम तैयार करने वाले बोर्ड व स्कूलों में अध्यापन करवाने वाले शिक्षा विभाग के आपसी सामजंस्य को लेकर भी बड़े सवाल उठ रहे हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड की ओर से पूरी तैयारियां के बाद नए सेशन से कक्षाएं शुरू करने के लिए किताबें प्रिंट करके डिपुओं में भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके बाद की कार्रवाई शिक्षा विभाग की ओर से की जाएगी। उधर, प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक घनश्याम चंद ने बताया कि शिक्षा विभाग को इस विषय के संबंध में कोई जानकारी नहीं हासिल हुई ओर बोर्ड ने शिक्षा विभाग के साथ कोई वार्तालाप नहीं किया। एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App