दिल कैसे बदलता है और क्यों होता है बिमार? अंतरिक्ष में नए मिशन से पता लगाएगा नासा

By: Mar 7th, 2023 10:30 am

लॉस एंजिल्स। अमरीकी अंतरिक्ष केंद्र नासा ने दिल की बीमारियों, अंतरिक्ष में जीवन और अन्य चीजों का अध्ययन करने के लिए मार्च में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में एक नया विज्ञान मिशन शुरू करने की योजना बनाई है। यह नासा का 27वां स्पेसएक्स वाणिज्यिक पुन: आपूर्ति सेवा मिशन होगा।

बिना चालक दल के ड्रैगन अंतरिक्ष यान द्वारा किया जाने वाला मिशन, फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लांच होगा। नासा के अनुसार मिशन अंतरिक्ष में हृदय कैसे बदलता है, इसकी जांच करने, छात्र द्वारा डिजाइन किए गए कैमरा माउंट का परीक्षण करने, बायोफिल्म निर्माण को नियंत्रित करने वाली सतहों की तुलना करने और अंतरिक्ष में जीवन का अध्ययन करने सहित अनुसंधान का संचालन करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App