HRTC ड्राइवर-कंडक्टर को 40 महीने से नहीं मिला ओवरटाइम, फरवरी 2019 के बाद भुगतान नहीं

By: Mar 25th, 2023 4:25 pm

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

एचआरटीसी में ड्राईवरों व कंडक्टरों को 40 महीने से ओवर टाइम का भुगतान नहीं किया गया है। फरवरी 2019 से लेकर फरवरी 2023 तक एचआटीसी के ड्राईवर व कंडक्टरों को नाइटओवर टाइम का भुगतान करना बाकी है। ड्राइवरों-कंडक्टरों के ओवरटाइम के भुगतान को लेकर कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने विधानसभा में सवाल लगाया था।

इसके लिखित जवाब में सीएम ने बताया कि ड्राइवरों-कंडक्टरों को नाइटओवर टाइम का भुगतान बजट की उपलब्धता पर चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा, वहीं एचआरअीसी ड्राइवर-कंडक्टर लगातार 40 महीनों के नाइटओवर टाइम को जारी करने की मांग उठा रहे हैं, लेकिन एचआरटीसी प्रशासन की ओर से घाटे की बात की जाती है। ऐसे में एचआरटीसी में तैनात करीब नौ हजार ड्राइवर व कंडक्टरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एचआरटीसी संयुक्त समन्वय समिति के महासचिव खेमेंद्र गुप्ता का कहना है कि हर ड्राइवर-कंडक्टर का करीब दो लाख रुपए से ज्यादा का नाइट ओवरटाइम बनता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App