बैच से दो साल पहले दे दी नौकरी, बैचवाइज भर्ती में 2004 की जगह 2006 की अभ्यर्थी की नियुक्ति

By: Mar 14th, 2023 9:44 pm

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर

अब इसे प्रारंभिक शिक्षा विभाग की गलती मानें या फिर लापरवाही। शिक्षा विभाग ने ड्राइंग मास्टर के बैचवाइज पदों को भरने के लिए एक महिला उम्मीदवार को दो वर्ष पहले ही नियुक्ति दे दी। महिला कर्मचारी ने नियुक्ति के उपरांत दिए गए स्कूल में ज्वाइनिंग भी दे दी। महिला की नियुक्ति के उपरांत जब विरोध होने लगा, तो प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने आनन-फानन में महिला कर्मचारी को मंगलवार को पद से हटा दिया है। बता दें कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर में ड्राइंग मास्टर के दो पदों को सामान्य वर्ग से बैचवाइज आधार पर भरा जाना था।

ऐसे में शिक्षा विभाग ने नौ मार्च, 2023 को ड्राइंग मास्टर के दोनों पदों को भरने की एक नोटिफिकेशन जारी की गई। ड्राइंग मास्टर का सामान्य कैटेगरि का पद बैच 2004 से भरा जाना था, लेकिन इसमें एक पद बैच 2006 से ही भर दिया गया। महिला कर्मचारी ने सोमवार को स्कूल में ज्वाइनिंग भी दे दी। महिला की ज्वाइनिंग के बाद सोशल मीडिया पर जैसे ही प्रदर्शन होने लगा, तो शिक्षा विभाग ने आनन-फानन में मंगलवार को महिला कर्मचारी को पद से हटा दिया। क्योंकि 2004 बैच के जो अभ्यर्थी सूचि से बाहर कर दिए थे। उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया था और शिक्षा विभाग में भी लगातार इससे लेकर पूछताछ की जा रही थी। हैरानी की बात है कि कमेटी के चार सदस्यों ने संबंधित बैच को भरने की अप्रूवल तक दे दी थी और उन्हें आखिर तक गलती का अहसास नहीं हुआ। पद भरने के उपरांत जब मामले ने तूल पकड़ा, तो महिला कर्मचारी को पद से हटाना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App