अपनी संस्कृति को बचाने आगे आएं किन्नौर के युवा

By: Mar 23rd, 2023 12:11 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
भाषाए कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिला किन्नौर के ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान रिकांगपिओ में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्थानीय बोली पर भाषण, प्राचीन लोकनृत्य तथा लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर तोरूल एस रवीश ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने कहा कि किन्नौर की संस्कृति सबसे अलग और विशेष है, इसलिए जिला के युवाओं को अपनी समृद्ध संस्कृति के संरक्षण हेतु इसे अपने साथ लेकर आगे बढऩा होगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय बोली के संरक्षण हेतु आयोजित भाषण, प्राचीन लोकनृत्य तथा लोकगीत प्रतियागिता का आयोजन बेहद सराहनीय है जिसमें ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षुओं की प्रस्तुतियों से पता चलता है कि किन्नौर के युवा अपनी बोली और संस्कृति से जुड़े हुए हैं। उपायुक्त ने भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विभाग को आने वाले दिनों में इस तरह के जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभाग को जिला से संबंधित साहित्य के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में भी कार्य करने का आवाहन किया।

इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी सिम्पल सकलानी ने मुख्ययतिथि तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का टोपी व खतक भेंट कर स्वागत किया और कहा कि इस कार्यक्रम में आईटीआई के प्रशिक्षुओं द्वारा भाषण, लोकनृत्य एवं लोकगीत की 23 प्रस्तुतियां दी गई जिसमें प्रशिक्षुओं ने जिले की समृद्ध संस्कृति को उमदा तरीके से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आयोजित लोकनृत्य प्रतियोगिता में आईण्टीण्आई की विद्युत टीम ने प्रथमए सिलाई टीम ने द्वितीय तथा सीनियर ट्रेड टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार लोकगीत प्रतियोगिता में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से अभिषेक ने प्रथमए सिलाई ट्रेड से प्रीति ने द्वितीय तथा मोटर मेकेनिक ट्रेड से मोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से रजत ने प्रथमए मोटर मेकेनिक ट्रेड से करण ने द्वितीय तथा इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से अनिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया आयोजित प्रतियोगिता में प्रथमए द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उपायुक्त द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आईटीआई के प्राचार्य विवेक नेगी, निर्णायक मंडल में परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण जयवंती ठाकुर, रिकांग पिओ महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक हिंदी डा. बालम नेगी व सहायक प्राध्यापक संगीत डाक्टर शीला नेगी सहित अध्यापक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App